भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के विरुद्ध मैच में 21 रन की तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन उन्होंने इस छोटी सी पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. बतौर ओपनर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लिए और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया.
रोहित ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने से चूक गए. वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में वह 18 गेंदों में 12 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. हांगकांग के खिलाफ 21 रन की पारी खेलते ही उन्होंने बतौर ओपनर T20 में 3000 रन पूरे किए. जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन. रोहित शर्मा ने 276 पारी खेलकर यह आंकड़ा छुआ.
वैसे भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में बतौर ओपनर 12000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने 270 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. जबकि रोहित शर्मा ने उनसे 6 पारियां ज्यादा खेलकर 12,000 रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर है, जिन्होंने 282 पारियों में बतौर ओपनर 12,000 रन बनाए थे. वहीं इस मामले में वीरेंद्र सहवाग चौथे नंबर पर हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के लिए 312 पारियां खेलनी पड़ी थी.