Mon, 3 Oct 2022

400वें T20 मैच में रोहित शर्मा ने मचाया गदर, बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

kklk

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध T20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज की और इसी के साथ सीरीज 2-0 से अपने कब्जे में कर ली है. हालांकि यह मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 37 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने इस साल टी20 में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए और वह T20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में 500 रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए.

रोहित शर्मा से पहले कोई भी भारतीय ऐसा नहीं कर सका. रोहित ने इससे पहले 2018 में भी इंटरनेशनल T20 में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए थे. रोहित ने यह कमाल अपने ओवरऑल T20 करियर के 400वें मुकाबले में किया और इसी के साथ रोहित शर्मा T20 में 400 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 9वीं खिलाड़ी बन गए.

वैसे सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड तो कायरन पोलार्ड के नाम दर्ज है जिन्होंने अब तक 614 मैच खेले हैं. वहीं 556 मैचों के साथ ड्वेन ब्रावो इस सूची में दूसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जो अब तक 481 T20 मैच खेल चुके हैं. जबकि क्रिस गेल ने 463 मैच खेले हैं और वह चौथे नंबर पर है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement