Sep 1, 2022, 14:05 IST

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल T20 में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

kkjk

बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने 3500 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. 

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3520 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस मामले में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया, जो अंतरराष्ट्रीय T20 में 3497 रन बना चुके हैं. इस सूची में मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरा नंबर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आता है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल मिलाकर 3368 रन बनाए हैं. लेकिन इंटरनेशनल T20 में सबसे पहले 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही थे, जिन्होंने पिछले साल यह कमाल किया था.

अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए, जिसके जवाब में हांगकांग 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 59 रन की नाबाद पारी खेली. तो वहीं सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौट गए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और आवेश खान एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement