Updated: Sep 24, 2022, 11:24 IST

रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे पाने को तरसते हैं बड़े-बड़े बल्लेबाज

R

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर में खेले गए टी-20 मैच में बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन बना डाले और अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए. रोहित शर्मा पहले जैसी खतरनाक फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे पाने को बड़े-बड़े बल्लेबाज तरसते हैं.

T

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित शर्मा ने मैदान पर चारों तरफ शॉट लगाए. उनकी बल्लेबाजी देख फैंस भी खुश हो गए, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जैसे ही रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया, वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 172 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 176 छक्के हो चुके हैं.

टी20 के किंग बन गए रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह मौजूदा समय में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. दुनिया भर के बल्लेबाज गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं. अब तक रोहित शर्मा 3677 रन बना चुके हैं और टी-20 में चार शतक लगा चुके हैं और उनके नाम 176 छक्के हो गए हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement