रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 जून 2007 को डेब्यू किया था. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. रोहित शर्मा का 15 सालों में क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. कई बार उनकी फॉर्म में गिरावट आई, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. अब तक रोहित शर्मा कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं.
कैसा रहा है 15 सालों में रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं और 15 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में टीम इंडिया के लिए वह 400 मैच खेल चुके हैं. 400 मैचों की 417 पारियों में अब तक रोहित शर्मा 15,733 रन बना सके हैं. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन का रहा है, जो उन्होंने वनडे में ही बनाया था. रोहित अब तक चार दोहरे शतक लगा चुके हैं.
12 बार उन्होंने 150 का आंकड़ा छुआ है और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनके बल्ले से अब तक 41 शतक और 84 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1473 चौके और 464 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं और 181 कैच भी पकड़े हैं. वह अब तक 36 बार मैन ऑफ द मैच और 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुके हैं.