रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मंगलवार को मोहाली में टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला. इस मैच में कप्तान रोहित 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया. भले ही रोहित कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर ली. अब ये दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से पहले पायदान पर है. रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल दोनों के ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 172 छक्के हो चुके हैं. अब रोहित को मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए एक छक्का और लगाना होगा. वैसे रोहित और मार्टिन गुप्टिल के बाद सूची में दूसरा नंबर क्रिस गेल का है, जो 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगा चुके हैं.
बता दें कि इस साल रोहित शर्मा का प्रदर्शन T20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है. 17 मैचों में उन्होंने 423 रन बनाए और 2 अर्धशतक लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 142.38 कर रहा है. रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में कई और बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित अंतरराष्ट्रीय T20 में 4 शतक लगा चुके हैं.