एशिया कप 2022 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेलने उतरेगी. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी. हांगकांग के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. रोहित शर्मा की कप्तानी में यदि टीम इंडिया हांगकांग के खिलाफ जीत हासिल करती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे.
बता दें कि 31 अगस्त को भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब तक भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम इंडिया को 30 मैचों में जीत हासिल हुई है. यदि भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ मुकाबला जीतती है तो यह रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की 31वीं जीत होगी.
इसके साथ ही रोहित शर्मा सबसे ज्यादा T20 जीतने के मामले में दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे और विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली ने 50 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम को 30 मैचों में जीत हासिल हुई थी. फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों बराबरी पर है. भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 42 जीते हैं.