इन दिनों अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कई खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बढ़त हासिल की थी. बता दे कि रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. लेकिन अब फिर से उन्हें अपनी बादशाहत गवा दी है.
रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के बीच अंतरराष्ट्रीय T20 में काफी जंग देखने को मिल रही है. 14 अगस्त को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला गया, जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने 15 रन बनाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए 15 रन बनाए.
इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का भी निकला. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 15 रनों की पारी खेली. भले ही वह ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए हो, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया. अब तक मार्टिन गुप्टिल 121 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 3597 रन बनाए हैं. वही रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने T20 क्रिकेट में 3487 रन बनाए हैं. वह मार्टिन गुप्टिल से केवल 10 रन पीछे हैं और एशिया कप में यह रिकॉर्ड एक बार फिर से अपने नाम कर सकते हैं.