एशिया कप की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इस बार का एशिया कप भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी और सभी को रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की ही उम्मीद रहेगी. रोहित शर्मा का एशिया कप में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. एशिया कप में रोहित शर्मा के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड रहेंगे. टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा कर रहा. एशिया कप में सचिन के बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले.
वही एशिया कप में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक एशिया कप में 883 रन बना चुके हैं. यदि रोहित शर्मा इस साल होने वाले एशिया कप में 89 रन और बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे और एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2018 में खेले गए एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. अब तक रोहित शर्मा एशिया कप में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले 21 छक्के भी निकले हैं. रोहित शर्मा बहुत ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और उनके पास किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है.