भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे T20 मैच में 6 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 मैच में तूफानी पारी खेली. तो वहीं एक धाकड़ खिलाड़ी ने आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाकर भारत को जीत दिलाई और धोनी की तरह खेल को फिनिश किया. अब इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की चिंता दूर कर दी है.
भारतीय टीम को मिला खतरनाक फिनिशर
दूसरे T20 मैच में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन दिनेश कार्तिक ने महज 2 गेंदों में ही 10 रन बनाकर महफिल लूट ली. उस समय भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
आईपीएल 2022 में भी दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए फिनिशर के रूप में कई बेहतरीन पारियां खेली थी और उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें दोबारा भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला. तब से वह लगातार खुद को साबित कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और अब उम्मीद है कि T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित होंगे.