क्रिकेट प्रतिभा का खेल है. क्रिकेट के खेल में नेपोटिज्म बहुत ही कम देखने को मिलता है. क्रिकेट में केवल प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ी टीम में टिका रह सकता है. यही वजह है कि बहुत से बड़े क्रिकेटर के भाइयों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह मौके नहीं मिले जो किसी और फील्ड में मिल जाते हैं. क्रिकेट के खेल में कई भाइयों की जोड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. लेकिन कई भाइयों की जोड़ी ऐसी भी रही जिनमें छोटा भाई हिट साबित हुआ तो बड़ा भाई फ्लॉप हो गया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही भाइयों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.
हाशिम आमला और अहमद आमला
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर जो की शानदार खेल दिखाते हैं. हाशिम अमला के बड़े भाई अहमद अमला भी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन वो क्रिकेट के खेल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. अहमद अमला ने 34 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास लेकर बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाया.
ब्रेट ली और शेन ली
आप सभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली के बारे में तो अच्छे से जानते होंगे. लेकिन आपको बैट ली के भाई शेन ली के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी. शेन ली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 45 वनडे मैच खेले. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत ही सीधा और कमजोर रहा.
मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ
लाला अमरनाथ का नाम क्रिकेट इतिहास में नाम दर्ज है. लाला अमरनाथ के तीनों बेटे मोहिंदर, राजेंद्र और सुरिंदर अमरनाथ ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए तीनों भाइयों ने क्रिकेट का दामन थामा. लेकिन सुरेंदर और राजेंद्र अपने पिता की तरह सफल नहीं हो पाए. जबकि मोहिंदर अमरनाथ ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मैचों में जीत दिलाई.
हमिश मार्शल और जेम्स मार्शल
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्शल ब्रदर्स क्रिकेट जगत के चुनिंदा जुड़वा भाइयों में से एक है. हमिश मार्शल अपने जुड़वा भाई जेम्स मार्शल से कुछ मिनट छोटे हैं. लेकिन उन्होंने अपने बड़े भाई से 5 साल पहले ही क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. हमिश मार्शल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत ही अच्छा रहा. लेकिन जेम्स मार्शल में कुछ खास नहीं कर पाए.
मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सैंफ
आज दुनिया मोहम्मद सैंफ को उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ के नाम से जानती है. मोहम्मद कैफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके बड़े भाई मोहम्मद सैंफ कुछ खास नहीं कर पाए. उनका क्रिकेट करियर घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गया और मोहम्मद कैफ का लोहा पूरी दुनिया ने माना.