किसी भी गेंदबाज के लिए क्रिकेट के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैट्रिक लेना बहुत ही बड़ी उपलब्धि होती है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने डबल हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया है. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि डबल हैट्रिक क्या है. बता दें कि जब भी कोई गेंदबाज लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहा जाता है. अब तक केवल 4 गेंदबाज ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह कारनामा कर पाए हैं.
राशिद खान
अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने सबसे पहले टी20 में डबल हैट्रिकलेने का कारनामा किया था. उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए टी20 मैच में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डबल हैट्रिक ली थी.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार डबल हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए 4 गेंदों में चार बल्लेबाजों को आउट किया था. मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय T20 में आयरलैंड के विरुद्ध पहली बार बैटरी की डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था. मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच के दौरान 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए थे .
कर्टिस कैम्फर
आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने साल 2021 में नीदरलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान डबल हैट्रिक ली थी और वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर जेसन होल्डर ने इसी साल 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए एक T20 मैच के दौरान डबल हैट्रिक ली और वह विडीज की ओर से T20 में हैट्रिक डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.