Sep 3, 2022, 09:43 IST

धोनी के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स, जिनका टूटना है बहुत मुश्किल

kk

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए. उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जो शायद ही कभी टूट पाएंगे. 

  1. धोनी 60 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के एकमात्र विकेटकीपर है.
  2. विकेटकीपर कप्तान के रूप में उन्होंने टेस्ट में 3454 रन बनाए हैं और उनका यह रिकॉर्ड लंबे समय से कायम है.
  3. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और कोई भी यह कमाल नहीं कर पाया है.
  4. धोनी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के एकमात्र विकेटकीपर हैं. 
  5. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 256 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनके अलावा कोई भी भारतीय विकेटकीपर ऐसा नहीं कर पाया है.
  6. धोनी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले, जिसमें 321 कैच पकड़े और वह ऐसा करने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
  7. धोनी ने अपने वनडे करियर में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह वनडे में 84 बार नाबाद पवेलियन लौटे.
  8. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 6 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाए और यह खुद में ही एक खास रिकॉर्ड है.
  9. धोनी क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 9 बार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
  10. धोनी भारत के 251वें टेस्ट, 157वें वनडे और दूसरे टी20 खिलाड़ी हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement