Aug 23, 2022, 14:23 IST

जल्द भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं इन तीन दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

jjjk

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब पिता और बेटे दोनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला. मौजूदा समय में भी तीन ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं जिनके बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार बैठे हैं.

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर 

संजय बांगर भारत के दिग्गज क्रिकेटर है, जो बहुत कम समय तक भारतीय टीम के लिए खेल पाए. उन्हें कोच के रूप में बहुत ज्यादा सफलता मिली. संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर एक ऑलराउंडर हैं और कुछ समय पहले उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है. 

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाजों में एक रहे हैं. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेटर हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. वह गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार नजर आते हैं.

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ 

समित द्रविड़ अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह ही बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए समित द्रविड़ लगातार मेहनत कर रहे हैं और भविष्य में वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल सकते हैं. समित द्रविड़ ने 2019 में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित जूनियर लीग के एक मैच में 201 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement