भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय एशिया कप खेलने में व्यस्त चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको हैरान कर दिया. रोहित शर्मा की जो पोस्ट सामने आई है, उसे देखकर तो यही लगता है कि जल्द ही वह नए अवतार में नजर आने वाले हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसी तरह का पोस्ट शेयर किया है.
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ लिखा- मेरे पेट में हलचल है. पहली बार नए रोल में #TrailerOut4thSept #MegaBlockbuster. यानी 4 सितंबर को ट्रेलर सामने आ रहा है. रोहित शर्मा के फैंस यह पोस्ट देखने के बाद खुश हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- अरे भाई हीरो बन गए हैं. वही एक और फैन ने लिखा- चलो अब फिल्म में रिकॉर्ड बनाएंगे.
रोहित के इस पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ऐसी ही एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यह एक तरह की फन शूटिंग है. जल्द ही यह रिलीज होगा. फैंस अब बेताबी से गांगुली और रोहित को नए रोल में देखने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम इस समय काफी व्यस्त है. एशिया कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलनी है और फिर T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.