Sep 15, 2022, 07:14 IST

T20 WC: ये 4 टीमें होंगी T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनलिस्ट, देखिए कौन-कौन से नाम है शामिल

KKKL

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. इस बार चार टीमें T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. भारतीय टीम की बात करें तो इस बार टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाला है. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जो इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार दिख रही है.

ये 4 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में 

इस बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम जगह बना सकती है. ऑस्ट्रेलिया की पिच और हालात में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. यहां खूब रन बनते हैं और भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक प्लेयर है, जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी बल्लेबाजी करने में सक्षम है.

भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने के लिए पूरी जी जान लगा देगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें ऐसी हैं जिनके पास तेज गेंदबाज हैं, साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज भी है. ऐसे में भारतीय टीम इस बार सेमीफाइनल में जरूर पहुंचना चाहेगी.

भारत का T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल

भारत बनाम पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  - 6 नवंबर (मेलबर्न) 

Advertisement

Advertisement

Advertisement