Aug 30, 2022, 14:36 IST

यदि कोहली का खराब प्रदर्शन रहता है जारी तो आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है T20 वर्ल्ड कप

xbxbb

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्तमान में बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों से उनके प्रदर्शन में बहुत ही ज्यादा गिरावट आई है और उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. यदि विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला T20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. 

इस साल तो विराट कोहली का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा है. एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में विराट कोहली ने 35 रन की पारी खेली थी. लेकिन इससे पहले 1 रन पर उनका कैच भी छूट गया था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली को अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन वह अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. मैच शुरू होने से पहले कोहली का T20 में औसत 50 से ज्यादा का था. लेकिन अब उसमें गिरावट आ चुकी है. लगातार उनका बल्लेबाजी औसत गिर रहा है. 

इस साल विराट कोहली न ने 5 T20 मुकाबले खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. उन्होंने इन 5 मैंचो तो  17, 52, 01, 11 और 35 रनों की पारी खेली. अब तो विराट कोहली से अर्धशतक उम्मीद करना बेकार है. विराट कोहली की खराब फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है. 

विराट कोहली ही नहीं बल्कि केएल राहुल की फॉर्म भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता का विषय है. यदि दोनों ही बल्लेबाज अपनी फॉर्म में सुधार नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए दबाव वाले मैच में केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इस मैच में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता है तो टीम इंडिया के लिए हर बार जीत हासिल करना मुश्किल होगा.

Advertisement

Advertisement

Advertisement