Nov 18, 2022, 08:29 IST

टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण के बयान से चारों मची सनसनी, बोले- अगला T20 कप्तान बनेगा ये स्टार खिलाड़ी!

bhhh

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ को आराम देकर वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के कप्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे चारों सनसनी फैल गई है.वीवीएस लक्ष्मण के इस बयान से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में रोहित शर्मा की जगह भारत का नया टी20 कप्तान कौन होगा.

वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में कई बातें कहीं. हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त कप्तान हैं. हमने देखा हार्दिक पांड्या ने गुजरात के साथ क्या किया. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार कप्तानी करते हुए एक टीम को खिताबी जीत दिलवाना कोई छोटी बात नहीं है. आगे उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा- मैंने हार्दिक पांड्या के साथ आयरलैंड सीरीज में समय बिताया है. हार्दिक पांड्या रणनीतिक तौर पर मजबूत तो हैं ही, साथ में स्वभाव से शांत और स्थिर हैं जो कप्तानी के लिए अनिवार्य है. ऊंचे स्तर के क्रिकेट में कई बार आप पर जबरदस्त दबाव बनेगा और ऐसे में नेतृत्वकर्ता का स्थिर रहना सबसे जरूरी है.

वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा- इसके अलावा हार्दिक पांड्या की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और उनकी कार्य प्रणाली शानदार हैं. हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ियों के कप्तान हैं. कोई भी खिलाड़ी उनके पास आकर खुलकर बात कर सकता है. वह फील्ड पर और उसके बाहर टीम को बेहतर तरीके से लीड करते हैं और मुझे यह बात मुझे बहुत पसंद है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement