Sep 26, 2022, 09:36 IST

टीम इंडिया को मिल ही गया युवराज सिंह जैसा खतरनाक खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार

XXBBX

हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन किया. वर्तमान में सूर्यकुमार यादव T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे हैं. भारतीय टीम को सूर्य कुमार यादव के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है जो कि युवराज सिंह की तरह ही मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की ताकत रखता है. 

सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक में 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली और 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191 से ज्यादा का रहा. अब भारतीय टीम की नंबर 4 की समस्या दूर होती हुई नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव के रूप में एक बड़ा हथियार मिल गया है. 

जैसे ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली, सूर्यकुमार यादव को लगातार टीम में मौके मिलने लगे और वह कप्तान के भरोसे पर भी खरा उतर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने ओडीआई और T20 में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और मैंच फिनिश करने की दोहरीरी काबिलियत है. इसीलिए उन्हें भारत का एबी डी विलियर्स भी कहा जाने लगा है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement