Tue, 27 Sep 2022

ऑस्ट्रेलिया से जीतते ही टीम इंडिया ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, पाक को पीछे छोड़ते हुए बना ये उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश

NNN

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया. साथ ही साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया. 

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही 1 साल में सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की इस साल की 21वी इंटरनेशनल T20 जीत थी. इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान ने पिछले साल 2021 में 1 साल में सबसे ज्यादा 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले जीते थे. 

भारत से पहले दुनिया की कोई भी टीम 1 साल में 20 से ज्यादा T20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं जीत पाई है. अभी साल 2022 में 3 महीने बाकी है. ऐसे में भारतीय टीम के नाम और भी जीत दर्ज हो सकती हैं और टीम इंडिया कभी न टूटने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई T20 सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम अब जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलती हुई .साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी, जिसमें सभी को भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement