Sep 14, 2022, 09:51 IST

T20 विश्व कप 2022 में नई जर्सी पहनकर उतरेगी टीम इंडिया, सामने आई बड़ी खबर

BNNBN

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. आगे की तैयारियों के लिए बीसीसीआई ने कई जरूरी कदम उठाना भी शुरू कर दिए हैं. जल्द ही भारतीय टीम की नई जर्सी भी लांच होने वाली है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी का हिस्सा बनने का मौका भी दिया है. हाल ही में बीसीसीआई ने पोस्ट के जरिए नई जर्सी को लेकर जानकारी दी गई है.

हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें नई जर्सी को लेकर जानकारी दी गई है. हालांकि इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है कि यह जर्सी कब लांच की जाएगी. लेकिन खबर जरूर पता चली है कि टीम इंडिया की नई जर्सी आने वाली है. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तीन भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या है. 

इसके साथ ही बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा-  आप लोगों की हौसलअफजाई के बिना खेल वैसा नहीं होता जैसा है. आप अपने फैन मूमेंट शेयर कर अपना फैनडम दिखाएं. वीडियो के शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा नजर आते हैं और वह कहते हैं- फैन के तौर पर आपने हमें वो क्रिकेटर बनाया है जो हम हैं. फिर श्रेयस अय्यर कहते हैं- खेल आपकी हौसलअफजाई के बिना वो नहीं रहता जैसा है. 

अंत में वीडियो में हार्दिक पांड्या दिखाई देते हैं और बताते हैं कि जल्द ही भारतीय टीम की नई जर्सी आने वाली है. लिंक पर क्लिक कीजिए और टीम इंडिया की नई जर्सी का हिस्सा बनिए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement