18 नवंबर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. T20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. जबकि वनडे टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे. हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद एक खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. हार्दिक की वजह से उस खिलाड़ी का कैरियर भी बर्बाद हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की. जिनको न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. उन्हें आईपीएल 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है. वो भी हार्दिक की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
जब 2021 के टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या चोटिल थे, तब उनकी जगह अय्यर ने संभाली थी और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और वह टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए थे. लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद से उन्हें एक भी मौका नहीं दिया गया. वो भारत के लिए 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 133 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी हासिल किया है.