भारतीय टीम मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन आज हम आपको भारतीय टीम द्वारा खेले गए उस मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाने का कमाल किया था और शानदार जीत भी दर्ज की थी.
2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसका दूसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला गया. उस मुकाबले में सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से राहुल द्रविड़ ने 148 रन बनाए थे. जबकि सौरव गांगुली ने उस मुकाबले में 167 गेंदों में 128 रन की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर ने भी उस मुकाबले में 193 रन बनाए थे.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 628 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 273 पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने को मजबूर हो गई. फॉलोऑन में भी इंग्लैंड की टीम 309 रन ही बना पाई और एक पारी और 46 रन के अंतर से मुकाबला हार गई. उस मुकाबले में केवल तीन भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 804 गेंदें खेली थी, जिसमें 469 रन बनाए थे और 56 चौके और 6 छक्के लगाए थे. द्रविड़ ने उस पारी में 23 चौके लगाए थे.