विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अनिल कुंबले भी भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे. कुंबले भारत के सबसे सफल स्पिनर माने जाते हैं. एक मैच में अनिल कुंबले ने पूरी पाकिस्तानी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. आइए जानते हैं उस मैच के बारे में-
अनिल कुंबले ने 1999 में एक पारी में पूरी पाकिस्तान टीम को आउट कर दिया था. उस मैच में पाकिस्तान की टीम 207 रनों पर ही सिमट गई थी. भारत ने 212 रनों से पाकिस्तानी टीम को मात दी थी. यह भारत की पाकिस्तान पर 23 मैचों के लंबे इंतजार के बाद पहली जीत थी.
अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध यह कारनामा किया था. उन्होंने एक पारी में 10 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में भारतीय टीम ने 252 रन बनाए थे. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई थी.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की टीम यह टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाजों के 10 विकेट अपने नाम किए. कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे.