Nov 18, 2022, 15:27 IST

वो भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

C

टेस्ट क्रिकेट में अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. टेस्ट क्रिकेट में एक क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है. भारत की ओर से भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खूब नाम कमाया. आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

रविचंद्रन अश्विन 

इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन का नाम पहले नंबर पर है, जो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले प्लेयर हैं. वह अब तक 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं.

वीरेंद्र सहवाग 

वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज हैं, जो इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाया. सहवाग ने अपने करियर में 5 बार टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.

सचिन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज हैं जो इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का महारिकॉर्ड भी बनाया. अपने करियर में 74 टेस्ट सीरीज में सचिन ने 5 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.

Advertisement

Advertisement

Advertisement