Sep 29, 2022, 10:16 IST

वो गेंदबाज जिसने किया है टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है उसका ये रिकॉर्ड

I

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के नाम बल्लेबाजी में भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. जेसन गिलेस्पी ने नाइटवॉचमैन बल्लेबाज के रूप में चट्टग्राम में 201 रन की पारी खेली थी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच चट्टगांव में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 197 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. मैथ्यू हेडन और फाइल जैक्स के आउट होने के बाद पोंटिंग ने जेसन गिलेस्पी को मैदान पर भेजा.

गिलेस्पी और पोंटिंग के बीच 90 रन की साझेदारी हुई. फिर पोंटिंग के आउट होने के बाद जेसन गिलेस्पी ने माइक हसी के साथ 320 रन की साझेदारी निभाई थी. जेसन गिलेस्पी ने 426 गेंदों में 201 रन की पारी खेली थी और अपनी इस पारी में 26 चौके और दो छक्के भी लगाए थे.

जैसे ही जेसन गिलेस्पी का दोहरा शतक पूरा हुआ, पोंटिंग ने पारी घोषित कर दी.  ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 384 रन की बढ़त बना ली थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 304 रन बनाकर ही सिमट गई. उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन से जीता था. उस मैच में जेसन गिलेस्पी मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement