Sep 27, 2022, 18:17 IST

क्रिकेट इतिहास का वो विवादित कप्तान जिसने सालों पहले ही कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी

C

विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कप्तानी में भी कई बड़े कीर्तिमान बनाए. आज हम आपको एक ऐसे ही कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में की जाती थी. वो क्रिकेटर मैदान पर नए प्रयोग के लिए जाना जाता था. उसने अपने देश की क्रिकेट टीम को एक मजबूत पहचान दी. लेकिन एक गलत कदम के बाद उसका क्रिकेट कैरियर हमेशा बर्बाद हो गया, उसने लाखों लोगों के भरोसे को खो दिया. इस क्रिकेटर ने सालों पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी.

हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये की, जो कि मैंच फिक्सिंग के चलते बदनाम हुए और 1 जून 2002 को प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया. यह हादसा उनके साथ मैच फिक्सिंग में नाम सामने आने के 26 महीनों के बाद हुआ. रंगभेद मामले में बैन हटने के बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तो हैंसी क्रोनिए ही कप्तान बने और उन्होंने अपनी टीम की ताकतवर छवि वापस दिलाई और किसी भी देश में जाकर अपनी टीम को जीतने का जज्बा कायम किया. 

वो 1994 से 2000 तक प्रोटियस टीम का हिस्सा रहे. लेकिन साल 2000 में उन्होंने मैच फिक्स करने और मैच से जुड़ी जानकारी लीक करने के लिए सटोरियों से पैसे लेने की बात को को कबूला था. हैंसी क्रोनिए ने यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ साउथ अफ्रीका के अली बाकर को रात 3:00 बजे फोन कर अपना गुनाह स्वीकार किया. इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से उलट-पुलट हो गया.

कई साल पहले बीसीसीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में हैन्सी क्रोनिये के बड़े भाई फ्रांस ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी मौत एक दशक पहले ही देख ली थी. उन्होंने कहा था कि हम लोग क्रिकेट के लिए काफी सफर करते हैं. कभी बस से तो कभी विमान से, लेकिन अब लगता है कि मेरी मौत  एक प्‍लेन क्रैश में होगी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement