क्रिकेट का इतिहास रोमांचक घटनाओं से भरा पड़ा है, जिन्हें जानकर फैंस को भी काफी हैरानी होती है. आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के उस एक मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें स्टंप्स से गिल्लियां गायब थी. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
यह मुकाबला सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में स्टंप पर गिल्लियां नहीं रखी गई थी. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया. वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था. मैदान पर तेज हवाओं के चलते अंपायर ने बिना गिल्लियों के ही खेल जारी रखने का फैसला लिया. हवा काफी तेज चल रही थी, बेल्स के गिरने का खतरा था. ऐसे में मैदानी अंपायरों को बिना गिल्लियों के मैच को आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. क्रिकेट की दुनिया में ऐसे नियम पहले से बने हुए हैं. इन नियमों के मुताबिक, तेज हवा के चलने पर बिना बेल्स के मैच खेला जा सकता है. यदि अंपायर बिना बेल्स के मैच करवाने का फैसला लेते हैं तो ऐसी स्थिति में रन आउट या स्टंपिंग होने पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी अंपायर की ही होती है.