Sep 21, 2022, 14:18 IST

इस टीम के नाम दर्ज है T20 में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड, देखें टीम इंडिया का स्थान

CBBCBC

वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 208 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि यह मैच भारतीय टीम हार गई. भारतीय टीम ने एक बार फिर से T20 में 200 रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन बहुत ही कम ऐसी टीम है जो सबसे ज्यादा बार 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाती हैं. आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

टीम इंडिया 

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम का ही आता है. टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा 23 बार T20 में 200 रनों का स्कोर बना चुकी है. सबसे पहले टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह के छह छक्कों की मदद से 218 रन बनाए थे. 

साउथ अफ्रीका

T20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है. अब तक दक्षिण अफ्रीका की टीम T20 में 17 बार 200 रन रन बना चुकी है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement