Sep 1, 2022, 19:06 IST

इस टीम के नाम दर्ज है टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों से हार और जीत का रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान

T

टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है. गेंदबाज हो या बल्लेबाज यहां हर किसी को धैर्य और संयम से खेलने की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार मैच का पासा कुछ ही गेंदो में पलट जाता है. आज हम आपको दुनिया की उस क्रिकेट टीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम सबसे ज्यादा रनों से हार और जीत का रिकॉर्ड दर्ज है.

T

हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों से हार और जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. 1928 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में में टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 521 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में केवल 122 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी. जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 342 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी और यह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से 675 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 
जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2005 में पाकिस्तान के विरुद्ध पर्थ के मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 381 रन बनाए थे. लेकिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 169 रनों पर ही ढेर हो गई थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 391 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 564 रनों की जरूरत थी. लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 72 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 492 रनों से जीत लिया और यह टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement