Thu, 13 Oct 2022

इन 4 क्रिकेटरों के नाम दर्ज है ODI में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड, देखे लिस्ट

सी

बल्लेबाज हो या गेंदबाज हो, हर खिलाड़ी को मैच के दौरान फील्डिंग करनी पड़ती है. अच्छी फील्डिंग की बदौलत कई खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता है. मैच के दौरान कैच भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. कैच छूटने पर मैच भी हाथ से निकल सकता है. आज हम आपको वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-4 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं.

सनथ जयसूर्या 

सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में 448 वनडे मैच खेले, जिसमें 218 कैच लपके.

रिकी पोंटिंग 

रिकी पोंटिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और इस सूची में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. अपने करियर में रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 160 कैच पकड़े.

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 334 वनडे मैच खेले, जिसमें 156 कैच लपके.

रॉस टेलर 

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 233 वनडे मैच खेले और 139 कैच लपके.

​​​​​

Advertisement

Advertisement

Advertisement