Sun, 9 Oct 2022

इन 5 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे कम उम्र में अपने देश की कप्तानी करने का रिकॉर्ड

V

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है. लेकिन हर खिलाड़ी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन कप्तान हुए जिन्होंने अपनी टीम के हित में फैसले लिए और कई रिकॉर्ड बनाए. आज हम आपको विश्व के उन टॉप-5 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में अपने देश की टीम की कमान संभाली.

राशिद खान

इस लिस्ट में पहला नाम अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान का आता है. जिन्होंने मात्र 19 साल और 165 दिन की उम्र में अपने देश की टीम की कमान संभाली थी.

राजिन सालेह 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर राजिन सालेह आते हैं. जिन्होंने मात्र 20 साल 297 दिन की उम्र में बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी की थी.

अंशुमन रथ 

इस लिस्ट में तीसरा नाम हांगकांग के क्रिकेटर अंशुमन रथ का आता है. उन्होंने मात्र 20 साल और 315 दिन की उम्र में हांगकांग क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. 

ततेंदा तैबू

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिंबाब्वे के कप्तान ततेंदा तैबू आते हैं, जिन्होंने मात्र 20 साल 342 दिन की उम्र में जिंबाब्वे वनडे टीम की कमान संभाली थी.

प्रोस्पर उत्सेया

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान प्रोस्पर उत्सेया से आते हैं. जिन्होंने 21 साल 125 दिन की उम्र में अपने देश की टीम की कप्तानी की थी और अपनी टीम को कई मैच भी जिताये.

Advertisement

Advertisement

Advertisement