Sep 22, 2022, 17:23 IST

इन भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज है ODI में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

D

किसी भी खिलाड़ी के लिए शून्य पर आउट होना बहुत ही शर्म की बात होती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. शून्य पर आउट होना गोल्डन डक कहलाता है. आज हम आपको वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में एक से सातवें नंबर तक के बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.

S

सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज हैं और वह इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले, जिसमें वह 20 बार शून्य पर आउट हुए.
युवराज सिंह 
युवराज सिंह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 304 वनडे मैच खेले. इस दौरान वह 18 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
सौरव गांगुली 
सौरव गांगुली इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 311 वनडे मैच खेले और इस दौरान वह 16 बार शून्य पर आउट हो गए.
वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और विराट कोहली 
ये तीनों क्रिकेटर इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. ये तीनों ही क्रिकेटर वनडे में 14-14 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement