Sat, 22 Oct 2022

इकलौता भारतीय क्रिकेटर जिसने किया है विश्व कप में 240 चौके लगाने का कारनामा, कोई भी नहीं है आसपास

C

विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों का यह सपना पूरा हो पाता है. विश्व क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला. लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी है जिसने विश्व कप में 240 से ज्यादा चौके लगाए. आज हम आपको विश्व के आज हम आपको विश्व कप में 240 से ज्यादा चौके लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. इस खिलाड़ी के आसपास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.

आपको बता दें कि विश्वकप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 240 से ज्यादा चौके लगाए हैं और आज तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है.

सचिन तेंदुलकर विश्व कप में 241 चौके लगाए. सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार है. सचिन तेंदुलकर का विश्वकप में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. उन्होंने विश्व कप के 45 मैचों में 6 शतक भी लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्वकप खेलें. वह लगातार 1992 से 2011 तक भारत की विश्वकप टीम का हिस्सा रहे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचाया. 2011 में तेंदुलकर की बल्लेबाजी की दम पर ही टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब जीता था. वह भारत की ओर से 2011 के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे.

विश्व कप के इतिहास में इन तीन टीमों ने बनाए हैं 400 से ज्यादा का स्कोर विश्व कप खेलने के लिए हर टीम जी जान लगा देती है विश्व कप इतिहास में कई टीमों ने बड़े-बड़े इसको बनाए लेकिन क्रिकेट इतिहास की तीन ही टीमें ऐसी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है आज हम आपको विश्व का इतिहास की उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने चार सौ से ज्यादा काय को विश्वकप के इतिहास में बनाया है ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 मार्च 2015 को अफगानिस्तान के विरुद्ध विश्व का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था

Advertisement

Advertisement

Advertisement