भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कई अनूठे रिकॉर्ड भी बनाए. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे भी रिकॉर्ड है जो कि अब तक नहीं टूटे हैं. आज हम आपको भारतीय टीम के उस बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने पूरे करियर में कोई भी मैच नहीं हारा और ना ही इस खिलाड़ी ने कोई भी मुकाबला जीता.
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर चंद्रशेखर गडकरी की. चंद्रशेखर गडकरी ने टीम इंडिया की ओर से छह टेस्ट मुकाबले खेले इस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. गडकरी ने छह टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 129 रन बनाए. इस दौरान वो 4 बार नाबाद पवेलियन लौटे. उनका उच्चतम स्कोर 50 रन का रहा. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 21.50 का रहा.
चंद्रशेखर गडकरी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी मैच जीता और ना ही हारा. उन्होंने जितने भी मैच खेले वो बिना किसी नतीजा निकले ही खत्म हुए. चंद्रशेखर गडकरी भले ही भारतीय टीम में कम समय तक खेले हो. लेकिन उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. टीम इंडिया से रिटायर होने के बाद उन्होंने सेना की ड्यूटी भी की. वह सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे. उन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. चंद्रशेखर ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला 1955 में पाकिस्तान के विरुद्ध पेशावर के मैदान पर खेला था.