Sun, 6 Nov 2022

अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक चटकाने वाला दुनिया का इकलौता गेंदबाज

C

T20 क्रिकेट 2005 में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक ना जाने कितने खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं और ना जाने कितने रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. हाल ही में एक गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया. इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया. हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है.

वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल है, जिन्होंने यह अनोखी हैट्रिक हासिल की है. माइकल ब्रेसवेल दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 में पहला ओवर डालते हुए ही यह कमाल कर दिया. माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच में 14वें ओवर में यह कमाल किया. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 5 गेंदों में 24 रन बनाए.

माइकल ब्रेसवेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड 88 रनों से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. माइकल ब्रेसवेल से पहले न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब ओरम और टिम साउदी ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक ली थी. लेकिन ब्रेसवेल ने पहले ही ओवर में हैट्रिक चटकाई. ब्रेसवेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने बहुत जल्दी और आसानी से मुकाबला जीत लिया. उनकी वजह से आयरलैंड की टीम 13.5 ओवर में 91 रन बनाकर ढेर हो गई.

Advertisement

Advertisement

Advertisement