Sep 30, 2022, 13:32 IST

विश्व का एकमात्र क्रिकेटर जिसने किया है 0 रन देकर 4 विकेट लेने का कारनामा

C

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. T20 और ओडीआई में तो गेंदबाजों के लिए और भी ज्यादा परेशानियां होती है. विश्व क्रिकेट में कई बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन आज हम आपको विश्व की उस इकलौते गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पारी में 0 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. 

हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वैन नीकेर की, जिन्होंने 2017 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को करारी शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी और 25.2 ओवर में केवल 48 रन बनाकर ढेर हो गई थी. 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैच में मारिजाने कप और डेन वैन नीकेर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट हासिल किए थे. उस समय डेन वैन नीकेर्क दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान थी. उन्होंने 3.2 ओवर में 0 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और इतिहास रच दिया था. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 0 रन देकर 4 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बनी. अभी भी उनके ये रिकॉर्ड बरकरार है. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मात्र 38 गेंदों में ही 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement