Updated: Nov 20, 2022, 11:47 IST

भारतीय क्रिकेट इतिहास का इकलौता खिलाड़ी जिसने किया है तीनों फॉर्मेट की किसी एक पारी में 50+ रन और 4+ विकेट लेने का कमाल

C

हर क्रिकेटर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करे. यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है. बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं. आज हम आपको भारतीय क्रिकेट इतिहास के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रखा है. ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट की किसी एक पारी में 50+ रन बनाने और 4+ विकेट लेने का कमाल कर चुका है.

वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाता है. वो एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. हार्दिक भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में यह कारनामा किया है. 

टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक ने 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में कमाल किया था. उन्होंने उस मुकाबले में 52 रन की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही एक पारी में 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 2022 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने 50 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा 24 रन देकर चार विकेट भी चटकाए थे. हार्दिक पांड्या T20 में भी इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल कर चुके हैं. 2022 में साउथेम्पटन में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने 51 रन की पारी खेलने के साथ-साथ चार विकेट भी चटकाए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement