टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों का सपना शतक, दोहरा शतक और बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का ही होता है. जब भी कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलता है तो उसकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होने लगती है. क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक ही बल्लेबाज ऐसा हुआ है, जिसने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक लगाने का कमाल किया है.
वैसे यह रिकॉर्ड बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल है. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी यह कर चुका है और कोई भी उसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पा रहा. यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है. विराट कोहली ने भारत की कई सालों तक कप्तानी की. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ही विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया. विराट ने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया और खुद भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया.
विराट कोहली ने 2016 से 2019 के बीच ना जाने कितने शतक लगाए और कितने रन बनाए. विराट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 7 दोहरे शतक भी लगाए और अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है और शायद आगे भी विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बल्लेबाजों को बहुत मुश्किल होगी.