Oct 20, 2022, 14:46 IST

अफगानिस्तानी मूल का एकमात्र खिलाड़ी जिसने खेला भारत की ओर से क्रिकेट

A

क्रिकेट का इतिहास काफी रोचक घटनाओं से भरा हुआ है. क्रिकेट के इतिहास को देखा जाए तो कई खिलाड़ी बहुत ही शानदार रहे. भारतीय क्रिकेट में भी एक से बढ़कर एक क्रिकेटर रहे, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. आज हम आपको अफगानिस्तान मूल के उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. यह धाकड़ खिलाड़ी फैंस के कहने पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर था. 

हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की, जिनका जन्म भारत में नहीं बल्कि अफगानिस्तान में हुआ था और वो अफगानिस्तान से एकमात्र भारतीय क्रिकेटर है. दुर्रानी के जन्म के बाद उनका परिवार कराची में जाकर बस गया था. उस समय दुर्रानी केवल 8 महीने के थे, तभी उनका परिवार अफगानिस्तान से कराची आ गया. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो सलीम दुर्रानी भारत आ गए. दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था. 

60 और 70 के दशक में दुर्रानी ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में धाक जमाई. वो शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. 1960 में सलीम दुर्रानी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट से डेब्यू किया था. उन्होंने भारत की ओर से 29 टेस्ट मैच खेले और 1202 रन भी बनाए. दुर्रानी का कैरियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन उन्होंने अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दुर्रानी दर्शकों के कहने पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर थे. 60 और 70 के दशक में व आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement