क्या कोई क्रिकेटर एक ही दिन में दो शतक लगा सकता है. आपका जवाब होगा ना. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. भारत का एक ऐसा क्रिकेटर रहा जिसने एक ही दिन में दो शतक लगाने का कमाल किया था और यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है. आखिर यह कमाल किसने और कैसे किया था, आइए जानते हैं.
आज से 125 साल पहले 22 अगस्त 1896 को भारतीय क्रिकेटर महाराजा रणजीत सिंह ने एक ही दिन में 2 शतक लगाए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कमाल किया था. इंग्लैंड के होव में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ एक ही दिन में 100 और नाबाद 125 रन की पारियां खेली थी और इसी के साथ वह एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले ससेक्स के तीसरे बल्लेबाज बन गए थे. उनके बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज यह कमाल दोहरा नहीं पाया.
रणजीत सिंह भारतीय क्रिकेट के पितामह के नाम से भी मशहूर हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का भी प्रतिनिधित्व किया था. उन्हीं के नाम पर भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जाती है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 72 शतक लगाए. जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे.