विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज है. कोई भी बल्लेबाज 99 के स्कोर पर आउट नहीं होना चाहता. लेकिन कई बार बल्लेबाजों का शतक पूरा करने का सपना गेंदबाजों की वजह से अधूरा रह जाता है. आज हम आपको भारतीय टीम के उस एकमात्र क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक नहीं बल्कि दो-दो बार बल्लेबाज को 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की. सहवाग का नाम सुनकर आप हैरान रह गए होंगे. लेकिन यह बिल्कुल सच है. सहवाग ने 99 के स्कोर पर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का कारनामा दो बार किया है. पहली बार वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में बेंगलुरु में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उन्होंने मैथ्यू हेडन को एलबीडब्ल्यू आउट किया था.
इसके बाद सहवाग ने कोको-कोला कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को 99 रन के स्कोर पर आउट किया था. आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि वीरेंद्र सहवाग खुद भी बतौर बल्लेबाज एक बार 99 के निजी स्कोर पर आउट हो चुके हैं.