वनडे क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी नजर आते हैं. कई ऐसे वनडे मैच हुए हैं, जिसमें जमकर चौके-छक्के लगे. आज हम आपको दुनिया की एकमात्र टीम के बारे में बता रहे हैं जिसने वनडे क्रिकेट में तीन बार एक मैच में 20 से ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है. अब तक इसके अलावा दूसरी कोई टीम यह कमाल ही कर सकती है.
हम जिस क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड की टीम है, जो दुनिया की सबसे खतरनाक क्रिकेट टीमों में से एक मानी जाती है. इंग्लैंड की टीम ने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 418 रन बना डाले थे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उस मुकाबले में 24 छक्के लगाए थे.
इसके बाद इंग्लैंड ने 2019 में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में भी ऐसा ही कारनामा किया था. इंग्लैंड ने उस मैच में एक पारी में ही 25 छक्के जड़ दिए थे. 17 छक्के तो इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने मारे थे. जबकि मोईन अली, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने बाकी 8 छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड ने हाल ही में फिर से वही कारनामा दोहराया. नीदरलैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने 498 रन बना डाले और कुल 26 छक्के भी लगाए. यह नजारा देखकर तो फैंस का दिल खुश हो गया. इंग्लैंड के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए तो यही लगता है कि जल्द ही वनडे क्रिकेट में एक पारी में 500 रन बनने का रिकॉर्ड भी कायम हो जाएगा.