आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अब तक 6 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जिन्होंने शतक लगाया है. लेकिन केवल एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके शतक लगाने के बावजूद उसकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप फाइनल में लगाया शतक बेकार चला गया और उसकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
वो खिलाड़ी हैं श्रीलंका के महेला जयवर्धने, जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में 103 रन की नाबाद पारी खेली थी. लेकिन फिर भी वो अपने शतक का जश्न नहीं मना सके थे. यह शतक महेला जयवर्धने के बल्ले से 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के विरुद्ध मैच में निकला था. श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
महेला जयवर्धने ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली थी. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 274 रन बना बना सकी थी. लेकिन उस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत लिया था. महेला जयवर्धने की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में भारत के विरुद्ध मैच से की थी.
भले ही वर्ल्ड कप फाइनल मैच में महेला जयवर्धने ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी इच्छा थी कि उनके जीवन में किसी और खिलाड़ी के साथ ऐसा ना हो. बता दें कि महेला जयवर्धने ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 के वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उनकी टीम 9 विकेट से हार गई थी. इसके बाद ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.