Aug 15, 2022, 15:15 IST

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की पत्नी ने पीएम मोदी से कर डाली ये खास अपील, बदलना चाहती है देश का नाम

zbxbb

आज पूरा भारत देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस खिलाड़ी की पत्नी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से देश का नाम बदलने की अपील की है.

हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के बेहतरीन स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की, जिन्होंने देश का नाम बदलने की अपील की है. हसीन जहां ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने यह अपील भी की. हसीन जहां ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारा देश, हमारा सम्मान. आई लव भारत. हमारे देश का नाम सिर्फ हिंदुस्तान या भारत होना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी से दरख्वास्त है कि इंडिया नाम बदल दीजिए, जिससे पूरी दुनिया हमारे देश को भारत या हिंदुस्तान ही कहे, ना कि इंडिया. 

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. दोनों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है. काफी समय पहले हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement