भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं और खूब रन भी लुटा रहे हैं. इसी वजह से अब ऐसा लगने लगा है कि जल्द ही भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म हो जाएगा. भुवनेश्वर कुमार के लिए अब शायद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना भी मुश्किल होगा. भारतीय टीम में जगह पाने को तीन गेंदबाज बेताब बैठे हैं जो भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म कर सकते हैं.
मोहसिन खान
मोहसिन खान बहुत ही बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. चयनकर्ताओं की उन पर नजर है और वह अगर टीम इंडिया में आते हैं तो भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी कर सकते हैं.
टी नटराजन
टी नटराजन को यॉर्कर मैन कहा जाता है. वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी कर सकते हैं. अब तक टीम इंडिया के लिए वह तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं.
उमरान मलिक
उमरान मौजूदा समय में भारत के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में काबिल है. वह भारतीय टीम के लिए कुछ T20 मैच भी खेल चुके हैं और भुवनेश्वर कुमार के करियर के लिए सबसे बड़ा खतरा नजर आ रहे हैं.