Sep 6, 2022, 08:45 IST

ये 4 खतरनाक बल्लेबाज कभी 0 पर नहीं हुए आउट, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल

KJJJK

बल्लेबाजों के लिए शून्य पर आउट होना बहुत ही शर्म की बात होती है और शतक लगाना गर्व की. लेकिन हर बार हर मैच में तो बल्लेबाज शतक नहीं लगा सकते. कई बार ऐसा होता है जब बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भाग्यशाली रहे, जो अपने पूरे करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए.

जैक्स रोडलफ

जैक्स रोडलफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 45 मैच खेले और 1174 रन बनाए. वह 6 बार नाबाद पवेलियन लौटे और कभी भी शून्य पर अपना विकेट नहीं गवाएं.

यशपाल शर्मा 

भारत के यशपाल शर्मा का नाम इस सूची में शामिल है. उन्होंने अपने करियर में 42 वनडे मैच खेले थे जिसमें 883 रन बनाए थे. वह अपने वनडे करियर में कभी भी डक आउट नहीं हुए.

पीटर क्रिस्टन

पीटर क्रिस्टन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3 साल तक क्रिकेट खेला और इस दौरान 40 वनडे मैचों में 1293 रन बनाए. लेकिन वह कभी भी बिना खाता खोले पवेलियन नहीं लौटे.

केपलर वेसल्स 

केपलर वेसल्स ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के लिए खेले. 10 साल लंबे करियर में 109 वनडे मैचों में उन्होंने 3367 रन बनाए. वह 7 बार नॉट आउट रहे. लेकिन कभी भी शून्य पर उन्होंने अपना विकेट नहीं गंवाया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement