Tue, 25 Oct 2022

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ये 4 टीमें बनाएंगी जगह, सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी

kkklkl

T20 वर्ल्ड कप का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी. दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी करने लगे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है. उनकी भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन आइए देखते हैं उन्होंने कौन-सी चार टीमों का चुनाव किया है.

गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी 

सौरव गांगुली ने कहा- मेरे हिसाब से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाजी है, जो उन्हें आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा- पहले क्या हुआ, हमें उस बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत टूर्नामेंट जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगा. हमारी टीम काफी मजबूत है, टीम में बड़े हिटर हैं. टी20 क्रिकेट में फॉर्म होना बेहद जरूरी है.

सौरव गांगुली ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया और ना ही उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसने अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से पटखनी दी. पाकिस्तान की टीम भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, भले ही भारत से उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके गेंदबाज और बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement