Sep 22, 2022, 11:09 IST

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के पास है सबसे महंगी कार, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

VNVBV

हर व्यक्ति जब पैसा कमाने लगता है तो अपनी पसंद की चीजें खरीदता है और अपना सपना साकार करता है. भारतीय खिलाड़ियों के पास भी दौलत शोहरत की कोई कमी नहीं है. कोई खिलाड़ी महंगे घर खरीदता है तो कोई महंगी महंगी कारें खरीदने का शौकीन होता है. आज हम आपको उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कार की कीमत करोड़ों में है.

महेंद्र सिंह धोनी 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शौकीन बाइक चलाने के शौकीन हैं. इस बात पर तो हर कोई जानता है. कारों के प्रति भी धोनी की दीवानगी बहुत ज्यादा है. उनके रांची के फार्महाउस पर गैराज में कई पुरानी विंटेज कारें है. वर्तमान में धोनी के पास सबसे महंगी कार Porsche 911 है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा धोनी के पास 1.40 करोड़ रुपए की कीमत वाली Ferrari 5990 GT कार है. इतना ही नहीं उनके पास 70 लाख की कीमत वाली Pontiac firebird tans AM जैसी कई गाड़ियां भी हैं.

सचिन तेंदुलकर 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी कि सचिन ने अपने मुंबई वाले घर में पूरा एक फ्लोर कार पार्किंग के लिए बनाया हुआ है. सचिन के कलेक्शन में सबसे महंगी कार BMW i8 है जिसकी कीमत 2.62 करोड़ रूपए है. सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय हैं जिनके पास बीएमडब्ल्यू M5 कार है इस कार के केवल 300 यूनिट से बनाए गए थे.  इसके अलावा तेंदुलकर के पास 1.73 करोड़ की BMW 750 Li M Sports, 1.78 करोड़ की BMW M6 Gran Coupe और, BMW M5 30 Jahre M5 भी है.

युवराज सिंह 

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. युवराज सिंह भी कारों के बेहद शौकीन हैं. उनके पास कई गाड़ियां हैं. उनकी सबसे खास कार Bentley Flying Spur है, इसकी कीमत लगभग 4 करोड रुपए हैं. इसके अलावा उनके पास BMW M3 Convertible’, ‘Audi Q8’ और ‘Lamborghini MURCIÉLAGO जैसी कारें हैं.

हार्दिक पांड्या 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी कार कलेक्शन के शौकीन है. उनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं. हार्दिक पांड्या के पास 3.73 करोड रुपए की कीमत वाली Lamborghini Huracan EVO कार है. इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz AMG G63 SUV और 2.31 करोड़ की Range Rover Vogue भी है.

विराट कोहली 

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक है. विराट कोहली का कार कलेक्शन भी काफी बड़ा है. कोहली के कार कलेक्शन में बेंटले, ऑडी और, लैंड रोवर ब्रांड जैसी कारें हैं. साल 2018 में विराट कोहली ने 4 करोड रुपए की कीमत वाली सफेद रंग की Bentley Continental GT कार खरीदी थी. जो कि उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार है. इसके अलावा उनके पास Bentley Flying Spur, Range Rover Vogue, Audi RS5 जैसी कारें भी हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement