Oct 19, 2022, 15:25 IST

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के इन 5 रिकॉर्ड पर है केवल भारतीय गेंदबाजों का कब्जा

C

भारतीय टीम वर्तमान में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. टीम इंडिया को टेस्ट में हरा पाना काफी मुश्किल है. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर केवल भारतीयों का ही कब्जा है.

अश्विन है सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 250 विकेटों का रिकॉर्ड 45वें मैच और 300 विकेट इन्होंने 54वें मुकाबले में पूरे किये.

डेब्यू मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने 1998 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए थे. ये डेब्यु मैच में किसी भी गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

कप्तान के रूप में सबसे अच्छी गेंदबाजी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. कपिल देव ने अपनी कप्तानी में एक बार वेस्टइंडीज दौरे पर 83 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे. यह किसी भी कप्तान का अब तक किसी भी कप्तान का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है.

हारते हुए मैच में जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने एक बार हारते हुए मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने दोनों पारियों में 13 विकेट लिए थे. पहली पारी में श्रीनाथ ने 5 और दूसरी पारी में आठ सफलता हासिल की थी.

सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले टेस्ट और वनडे में 900 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं. कुंबले के नाम गेंदबाजी में खास रिकॉर्ड दर्ज है. अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 125 विकेट एलबीडब्ल्यू (लेग बिफोर द विकेट) लिए के रूप में लिए है. आज तक कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement